Alwar Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के साथ युवराज प्रधान ने मनाया अनोखा जन्मदिन
अलवर के युवराज प्रधान ने अपना जन्मदिन पारंपरिक तरीके से न मनाकर पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा को समर्पित किया। इस अवसर पर उनकी संस्था अर्थ फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 101 पौधों के रोपण से हुई, पौधा रोपण में हर्षित , बज्जू, चिराग़ , विजय यादव, करीना राणा , संदीपा मीणा और भी कई साथी मौजूद रहे ।जिससे अब तक उनकी टीम द्वारा लगाए गए पौधों की संख्या 32,851 हो गई। इस अभियान में अर्चना फाउंडेशन के सहयोग से रंजीत मीणा और अभिकृति फाउंडेशन के कई सदस्य भी शामिल हुए।
इसके बाद अग्रसेन सर्कल स्थित अलवर ब्लड बैंक में अर्थ फाउंडेशन का पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। संस्था के तारेश जोरवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए युवराज प्रधान ने उन्हें माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान युवराज प्रधान को सफा पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रतिभावान युवा तुषार सैनी ने उनका हाथ से बनाया हुआ स्केच उपहार स्वरूप भेंट किया, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महेंद्र पटवारी, महंत धर्मेंद्र जी, शीला जांगिड़, गजेंद्र शर्मा, मोहित पंडित, संदीप पंडित, हितेश ठाकुर, अनिल शर्मा, बबलू शर्मा, सावन जोशी और बिशन कालरा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन राठौर, तुषार, भारत, अजय गुर्जर, चिराग, चंचल, कंचन सहित कई अन्य युवा साथियों ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर युवराज प्रधान ने कहा कि “मेरे लिए जन्मदिन का असली मतलब समाज और पर्यावरण के लिए योगदान देना है। यह केवल मेरा नहीं, बल्कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण को संरक्षित करें और जरूरतमंदों की सहायता करें।”
युवराज प्रधान के इस प्रयास ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया कि जन्मदिन केवल व्यक्तिगत उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का अवसर भी हो सकता है। उनका यह कार्य युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।