जोधपुर में लगभग 1000 करोड़ की लागत होगा सड़क तंत्र मजबूत
*सड़क और आधारभूत सेक्टर में राजस्थान देश का नंबर वन स्टेट बनेगा- दिया कुमारी*
जोधपुर, 13 अगस्त: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि आधारभूत संरचना विशेषकर सड़क नेटवर्क के मामले में प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य का बनाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश के कोने कोने में मज़बूत सड़क नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024 -25 में जोधपुर संभाग प्रथम में विभिन्न सड़क एवं अन्य आधारभूत विकास कार्यों के लिए 929.14 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं । इस राशि से क्षेत्र में 54 विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त राशि से विभिन्न सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण,तहसील/ पंचायत मुख्यालय को दो लेन सड़क से जोड़ने, बिपर जोय तूफ़ान से क्षतिग्रस्त पुलियाओं की मरम्मत ,अटल पथ निर्माण, डब्ल्यूडीएफसी स्टेशन को दो लेन से जोड़ने तथा विभिन्न प्रमुख नदियों पर हाई लेवल ब्रिज बनाने सहित कुल 54 कार्य करवाए जाएँगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पाँच करोड़ रुपय के सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा के क्रम में 112.95 करोड़ लागत के 230 कामों की निविदाएँ आमंत्रित कर कार्य आदेश जारी कर दिए गए है।इन्हें समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।